
रेडियम बेल्ट लगाने और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग, गोला-खीरी में दर्जनों मवेशियों की अब तक जान जा चुकी
ब्यूरो अंशु वर्मा
गोकर्णनाथ-खीरी। – गोला नगर व आसपास के क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं से मवेशियों की लगातार मौत हो रही है। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि कस्बा संसारपुर से निकलने वाला नेशनल हाईवे सबसे अधिक हादसों का गवाह बन रहा है। स्पीड ब्रेकर न होने के चलते बड़े वाहन तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे छुट्टा मवेशी अक्सर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। अब तक दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है जबकि कई घायल होकर गौशालाओं तक पहुंच चुके हैं।
जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा ने बताया कि गोला नगर में भी स्थिति कमोबेश यही है। हाल ही में कई मवेशी दुर्घटनाओं में घायल हुए, जिनका इलाज राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के सहयोग से कराकर गौशाला भेजवाया।
जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने मांग की कि छुट्टा मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जाए। ताकि रात के समय जब वाहन की लाइट उन पर पड़े तो वे चमकें और वाहन चालक सतर्क हो जाए। इससे हादसे कम होंगे और मवेशियों के साथ-साथ वाहन चालक भी सुरक्षित रहेंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला, विक्रम सिंह, अंकित सिंह, विनोद यादव, मालता प्रसाद, मिथुन, सोनू बजरंगी, सौरभ राज, गणेशराम, मयंक यादव, अंशुल, जसपाल, राहुल चौहान, संजय कुमार, प्रवीण कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।