खुशी स्पा सहित सैकड़ों स्पा सेंटर जिले में अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त| क्या जिले के एसपी करेंगे कार्रवाई
अजय शर्मा: ????
aksharma100499@gmail.com
…………………………………………
SINGRAULI: जिले में खुशी स्पा सहित सैकड़ों थाई स्पा अनैतिक गतिविधियों सेक्स रैकेट का गोरख धंधा खुलेआम चला रहे ना प्रशासन का डर न अधिकारी कर्मचारियों का डर क्योंकि यह अपने चैंबर से बाहर निकलते ही नहीं सारी कार्यवाही चेंबर के अंदर चार दिवारी के बंद कमरे तक सीमित हैं इससे आसपास के लोग ना सही पूरा समाज प्रभावित हो रहा है छोटे-छोटे मासूम बच्चे जब सड़कों से गुजरते हैं खासकर विद्यालय के छात्र जो अध्ययन के लिए विद्यालय केंद्र में जाते हैं इनकी आंखें जब ऐसे थाई स्पा के ऊपर पड़ती है जो दंग रह जाते हैं क्योंकि थाई स्पा संचालक ने बड़े-बाद होडिंग बैनर लगाए रखें हैं प्रचार प्रसार के लिए जिसे देख लोग क्लाइंट के रूप में स्पा सेंटर में प्रवेश करते है और यहां से शुरू होता है खेल विगत 01 वर्ष पूर्व जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री यूसुफ कुरैशी द्वारा कई टीम गठित कर ऐसे थाई स्पा केंद्र पर रेड डाली गई थी का युवक युवति से पूछताछ की गई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह स्पष्ट किया गया था कि स्पा सेंटर के अंदर अनैतिक गतिविधि होती है चिन्हित अंजलि सुधांशु थाई स्पा सहित 777 संचालकों के ऊपर कार्यवाही भी की गई थी जिसके बाद स्पा केंद्र में हो रहे अनैतिक गतिविधियों में कमी आने लगी थी वहीं बीते 06 माह पूर्व अंजलि सुधांशु थाई स्पा के मैनेजर सिकंदर सिंह की हत्या कर दी गई थी आपसी रंजिश को लेकर जिसके मुख्य आरोपी शिवम द्विवेदी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय जिला जेल भेजा गया मामला शांत नहीं हुआ जिले में सैकड़ों स्पा संचालक कौन है अपना ग्राफ बढ़ा लिया कुछ लाइसेंसी तो कई फर्जी……
वर्तमान में जिले में पदस्थ थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी कोई भी ऐसे थाई स्पा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहे नहीं निरीक्षण करें आखिर अंदर चल क्या रहा…..जिले के मुखिया पुलिस अधीक्षक सिंगरौली से उम्मीद है कि ऐसे केंद्रों पर टीम गठित कर कार्यवाही करेंगे समाज में फैल रही अवस्थाओं को व्यवस्थित करेंगे|
•अगले अंक में कौन से नियम किस प्रावधान के तहत स्पा सेंटर खोलने की अनुमति मिलती है प्रक्रिया क्या होती है शर्तें क्या है विस्तृत चर्चा करेंगे •