रामपुर में सिविल लाइन पर यूनियन बैंक के कर्मचारी ने महिला समित उसके बेटे से अभद्र भाषा का प्रयोग किया
रामपुर: ये हादसा रामपुर के यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सिविल लाइन्स ब्रांच का है जहाँ एक युवक अपनी माँ के साथ उनके खाते से पैसे निकाल ने गया था,बैंक कर्मचारी ने उनसे बदतमीज़ी की और उस महिला के बेटे से कहा तुम पीछे जाओ रक़म ज़दा होने के कारण उस महिला का बेटा सुरक्षा के लिए वही खड़ा रहा,फिर कर्मचारी ने धमकिया दी और कहा के “बाहर मिल” महिला पे भी हाथ उठाने की भी कोशिश की और मोबाइल छीनने की कोशिश भी की और ब्रांच मैनेजर ने भी कोई सख्त फैसला उस कर्मचारी के ख़िलाफ़ नहीं लिया,वो कर्मचारी बैंक मैनेजर के सामने भी बदतमीज़ी और गुंडागर्दी करता रहा।
ये भी पढ़ें जानिए ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री से आज का राशिफल