जिलाधिकारी द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिए दिलाई गई शपथ
ब्यूरोचीफ पं0कृष्ण विहारी त्रिवेदी
गाजीपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मां 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के अंतर्गत आज दिनांक 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन महुआ बाग में परिवहन विभाग द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आर्य का अखौरी ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए उपस्थित व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।
जिलाधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि नेताजी का आवाहन था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जिससे बहुत से युवा प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम में जुड़े एवं देश की आजादी में अपना योगदान दिए आप लोग भी उनके जीवन से प्रेरणा लें उन्होंने कहा कि बच्चे एवं युवा देश के परिवर्तन करता होते हैं और आज ज्यादातर दुर्घटनाएं सड़क पर इसलिए हो रही है क्योंकि ज्यादातर लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों एवं स्कूली बच्चों से अपील किया है कि आप लोग 18 वर्ष के बाद ही अपने बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए दे। बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं अपने सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर लगाए।
इस मौके पर अपर जिला अधिकारी रा0/वि 0 दिनेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरसी श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का विकास..