गहमर कोतवाली क्षेत्र के गहमर में यूनियन बैंक के प्रबंधक उज्जवल कुमार पर मेजर जितलेश सिंह ने लगाया बड़ा आरोप —-
संवाददाता महेशानंद गाजीपुर: गहमर एशिया के सबसे बड़ा गांव गहमर में स्थित पकड़ी तर यूनियन बैंक का शाखा है। जिसके बैंक मैनेजर उज्जवल कुमार है। इनके ऊपर गहमर के ही आर्मी रिटायर्ड सुबेदार जितलेश सिंह ने गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि वह इस यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा पकडी तर kcc लोन लेने के लिए एक माह पूर्व मे ही फाइल तैयार कर यूनियन बैंक मैनेजर को दे दिए थे।
लेकिन बैंक मैनेजर ने इनको एक माह से बैंक का चक्कर लगवा रहा है। जिस दिन इनको बुलाता है, उस दिन मैनेजर स्वंय नही आता है। या तो वह फिर कोई न कोई बहाना बनाकर टाल मटोल कर किसी और दिन आने के लिए टाल देता है I इस तरह से वह मैनेजर ने जीतलेश सिंह से एक दिन कहा कि यह आर्मी नहीं है यहां बिना सुविधा शुल्क के कोई भी कार्य नहीं होने वाला है l ऐसे सालों लग जाएंगे कुछ नहीं होगा।
ये भी पढ़ें सवालों के घेरे में एटा के कोतवाली नगर की पुलिस
