
बीते दिन बुधवार को दो बाइकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत
सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के गोड़बहरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार दोपहर दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइकों के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर बैठी एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गये हैं। हादसे में घायलों को इलाज के लिए सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि गन्नई टोला गजरहिया निवासी दलप्रताप सिंह अपने रिश्तेदार की बाइक से अपनी मां बाबी देवी सिंह व सुमन सिंह के साथ सरई आये थे। वापस जाते समय गोड़बहरा के पास गजरहिया तरफ से तेज रफ्तार में सामने से मोटर साइकिल से आ रहे लालीमौहारी निवासी चालक रामलखन साकेत ने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवारों को चोट पहुंची। आनन- फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर महिला बाबी देवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला शासकीय विद्यालय गन्नई में भृत्य के पद पर पदस्थ थी, जो चार माह बाद रिटायरमेंट होने वाली थी। सरई थाना पुलिस एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।