
सांसद ने बरगवां रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
सिंगरौली। सांसद सीधी-सिंगरौली डॉ. राजेश मिश्रा मंगलवार को निरीक्षण करने के लिए बरगवां रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बरगवां में अमृत रेलवे स्टेशन के तहत किए जा रहे निर्माण व अन्य कार्यों का जायजा लिया। कार्यों की पूर्णता के बारे में रेलवे के संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने बरगवां रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर यात्रियों और ट्रेनों से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान साथ में मौजूद संबंधित रेलवे के अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।