
सिंगरौली। दिनांक 08.07.2025 मंगलवार को राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के साथ साथ जिला सिंगरौली में भी जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर ऑफिस के सामने समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने एकत्रित होकर ई अटेंडेंस योजना को एक साथ प्रदेश के समस्त शासकीय विभागों में प्रारंभ किए जाने संबंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम संजीव पांडेय डिप्टी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। सुमारु खैरवार जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में पड़ कर बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शिक्षकों के लिए “हमारे शिक्षक” एप्प के माध्यम से ई – अटेंडेंस योजना प्रारंभ कि जा रही है। प्रदेश का समूचा शिक्षक संवर्ग प्रदेश सरकार कि मंशानुरूप लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ देकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को राष्ट्र में प्रमुख पंक्ति में लाने का प्रयास कर रहा है। इस ईमानदारी और समर्पण का सुखद परिणाम यह रहा है कि बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालयों का प्रदर्शन उत्तम रहा हैं। माननीय मात्र शिक्षकों के लिए सरकार का ऐसा कदम गुरू पद कि गरिमा को आहत करता हैं। राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के माध्यम से प्रदेश का समूचा शिक्षक समाज आपसे आग्रह करता है,कि ई अटेंडेंस योजना को प्रदेश के समस्त विभागों के कर्मचारियों पर एक साथ लागू किया जाए।
पंचराज सिंह ब्लाक अध्यक्ष वैढन, रामेश्वर प्रसाद गुर्जर ब्लाक अध्यक्ष चितरंगी विजय कुमार उपाध्याय, अनिल पाण्डे हरिराम वर्मा बृजेंद्र तिवारी श्याम लाल दुबे गोरेलाल अर्चना शर्मा सुषमा श्रीवास्तव सुधा पाठक रश्मि शुक्ला पूनम सिंह बिना गुप्ता अर्चना प्रजापति रोशन प्रभा तिर्की श्यामवती अभिलाषा चावला सीमा दीप शिखा ज्योति उच्च्वाल रामगोपाल वैश्य जवाहर लाल वैश्य इंद्रेश वर्मा महबूब खान मेला सागर पनिका आदित्य प्रसाद नापित गुलाब सिंह प्रबोधन सिंह रामकुशल वैश्य राजा राम शाह रामसुशील पटेल रामसुमिरन पटेल एस पी सिंह लखपति विश्वकर्मा प्रबोधन सिंह सुब्बलाल आंचल प्रकाश कौशल प्रसाद नापित जगन्नाथ प्रसाद वैश्य लंका प्रसाद वैश्य राजेंद्र कुमार वैश्य संजय तिर्की राजेश प्रसाद शाह दिनेश शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं मिलकर ज्ञापन सौंपा।