परिवहन विभाग ने 6 लाख 71 हजार का किया राजस्व वसूली
सिंगरौली। परिवहन विभाग के निर्देशानुसार विशेष अभियान के तहत 22, 23 व 24 तीन दिवस में संयुक्त चेकिंग कर व्यापक पैमाने में राजस्व एकत्रित किया गया। जिसमें परिवहन चेक प्वाइंट सिंगरौली के द्वारा 194700 एवं ऑनलाईन 72 वाहनों से 476500 रूपये की राजस्व वसूली की गई। जिला परिवहन अरिधकारी विक्रम सिंह राठौर ने फ्लेक्स, बैनर और पोस्टर के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया। विशेष अभियान के तहत मालवाहक एवं यात्री बसो व स्कूल बसों को विशेष प्रक्रिया के तहत सुधार सुझाव का अवसर भी दिया गया है। उदाहरण स्वरूप परमिट, बीमा, फिटनेश, प्रदूषण संबंधित वाहन के दस्तावेजों में कमी पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। यात्री बसों, व टैक्सी में
विशेष रूप से व्हीएलटीडी, एसआईडी सीट बेल्ट, एआईटीडी बस स्टैण्ड के बिना परिवहन करते पायी जाएगी, तत्काल कार्रवाई किया जाएगा। अभियान में अग्निशमन यंत्र फार्स्ट एड बॉक्स एवं रेडियम रिफ्लेक्टर व रेट्रो रियेक्टीव न पाये जाने पर कार्रवाई किया गया।
