दो शावकों के साथ घूमते हुए बफर जोन में पहुंचा तेंदुआ, वीडियो वायरल, चेतावनी जारी
सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन में मंगलवार देर रात एक रोमांचक नजारा देखने को मिला। रात करीब 1 बजे एक राहगीर ने अपनी फोर-व्हीलर की हेडलाइट की रोशनी में तेंदुए और उसके बच्चों को सड़क किनारे टहलते हुए देखा। राहगीर ने इस अद्भुत दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद किया, जो बुधवार दोपहर तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो में तेंदुए के साथ उसके दो शावक साफ दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पहली बार है, जब तेंदुआ अपने बच्चों के साथ खुले इलाके में देखा गया। आमतौर पर ऐसे दृश्य घने जंगलों में ही देखने को मिलते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तो उत्साहित हुए, लेकिन वन विभाग ने इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी।
डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व में बाघ, हाथी और अन्य वन्य जीव बड़ी संख्या में मौजूद हैं। आमतौर पर ये गहरे जंगलों में रहते हैं लेकिन कभी-कभी शिकार या भोजन की तलाश में ये जंगल की सीमा पार करके बफर जोन या रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस दौरान जंगल या बफर जोन में जाने से बचें और सतर्क रहें।
वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और लोगों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की हलचल या गतिविधि तुरंत विभाग को सूचित करें। गौरतलब है कि संजय टाइगर रिजर्व में तेंदुओं की संख्या बढ़ रही है, जिसे जैव विविधता के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है, हालांकि इंसानों और वन्यजीवों की नजदीकी कभी-कभी खतरे का कारण भी बन सकती है।
