
कृष्ण प्रणामी मंदिर दुधमनिया में धूमधाम से मनाया गया दधीकर्दन (छठी) महोत्सव
सिंगरौली। श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दूधमनिया में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दधिकर्दन महोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया वही प्रातः कालीन 9 बजे से भजन कार्यक्रम 12 बजे से रसानंद सागर मंगल पाठ का गायन 2 बजे श्री कृष्ण जी की महाआरती परिक्रमा ततपश्चात विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सिंगरौली जिले कई क्षेत्र में लोग पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किए। वही हरि तालिका तीज त्यौहार पर सुहागिनी महिलाओं ने मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती जी का मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा अर्चना कर घर में सुख शांति समृद्धि सहित पतियों के दीर्घायु के लिए कामना की ।
बता दे कि मंदिर में सुहागिनी महिलाए सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना करने भीड़ लगी रही। दधी कर्दन (छठी) महोत्सव कार्यक्रम मे भजन कीर्तन लोगो ने पहुंचकर खूब आनंद प्राप्त किए कार्यक्रम ने प्रमुख रूप से महत्वपूर्ण योगदान समाजसेवी गुंजारी लाल तिवारी सहित मंदिर समिति पदाधिकारियों की रही इस कार्यक्रम में साइट कॉलेज सिंगरौली प्राचार्य अनिल शुक्ला, पत्रकार संतोष शुक्ला, ओम प्रकाश तिवारी सहित जिले के सम्मानित लोग, मातृ शक्तिया तथा संगीत मंडली में गायक सभाजीत राम तिवारी मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश तथा बृजेन्द्र तिवारी, विष्णुदेव पांडेय, छोटेलाल सिंह बघेल, अयोध्या प्रसाद बैश्य चितरंगी, बगदरा के संगीत कलाकार उपस्थित रहे।