
एनसीएल दुधीचुआ परियोजना में दो कोयला वाहनों की भीषण टक्कर, चालक घायल
सिंगरौली। एनसीएल दुधीचुआ परियोजना अंतर्गत 22/08/2025 को शाम के समय बूम बेरियल ब्रिज कांटे के पास दो कोयला वाहनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक वाहन का चालक केबिन में ही फंस गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और बचाव दल ने बड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार परियोजना क्षेत्र में इस तरह की दुर्घटनाएं आए दिन हो रही हैं। इसके बावजूद दूधिचुआ डिस्पैच सेक्शन की ओर से कोई ठोस सतर्कता कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि बार-बार हो रही दुर्घटनाओं की मुख्य वजह स्टीम कोयला व ओवरलोडिंग है। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने प्रबंधन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि श्रमिकों और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।