
आर्थिक तंगी से पढ़ाई के लिए परेशान छात्रा को देवसर विधायक ने 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई
सिंगरौली। देवसर क्षेत्र के विधायक राजेंद्र मेश्राम लगातार जनता के बीच खड़े होकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में विधायक मेश्राम ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और जनसेवा के जज्बे का परिचय दिया है। दरअसल, देवसर विधानसभा क्षेत्र के रम्पा गांव निवासी छात्रा आंचल यादव आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने की स्थिति में पहुंच गई थी। आंचल ने विधायक कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा बताई कि घर की माली हालत ठीक न होने की वजह से उनकी बी.एड की पढ़ाई बीच में रुक गई है। इस पर विधायक ने बिना देर किए तत्काल मदद का भरोसा दिलाया और छात्रा को 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।
मदद करते हुए विधायक राजेंद्र मेश्राम ने भावुक शब्दों में कहा कि “आप चिंता मत करिए, आपका भाई आपके साथ खड़ा है। जनता की सेवा और उनके हर दुख-सुख में साथ निभाने के लिए ही तो यह भाई खड़ा है उनकी इस पहल से आंचल के चेहरे पर मुस्कान लौट आई और उसने पढ़ाई पूरी करने का संकल्प दोहराया।
छात्रा के परिजनों ने भी विधायक के इस सहयोग पर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजेंद्र मेश्राम हमेशा जनता के बीच रहकर जरूरतमंदों की मदद करते हैं, यही वजह है कि लोग उन्हें अपना परिवार मानते हैं विधायक मेश्राम की इस मदद से न केवल आंचल की पढ़ाई का रास्ता साफ हुआ है बल्कि यह संदेश भी गया है कि देवसर क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हर वर्ग के साथ खड़ा है। शिक्षा के प्रति उनका यह कदम क्षेत्र की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो रहा है।