लड़कों ने ऐसा माहौल बनाया कि सभी यात्री उनके साथ भजन गाने लगे
Delhi: नवरात्रि शुरू होने से देश भर में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है, जिससे दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, दिल्ली मेट्रो से अक्सर डांस, स्टंट या अश्लील वीडियो आते हैं, लेकिन इस बार दो लड़के भजन सुनाते नजर आ रहे हैं. लड़कों ने ऐसा माहौल बनाया कि सभी यात्री उनके साथ भजन गाने लगे और वीडियो बनाने लगे. भजन समाप्त होने पर सभी खड़े होकर ताली बजाते थे।
56 सेकंड के वायरल वीडियो में दो लड़के एक साथ खड़े हैं, एक गिटार बजा रहा है और दूसरा भजन सुना रहा है. लड़के ने कहा, प्रेम से बोलो, फिर सभी एक साथ ‘जय माता दी’ का जयकारा लगाते हैं, फिर वो भजन सुनाने लगते हैं, और सभी यात्री झूमते हुए जयकारे लगाते हैं।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो से वायरल होने वाले वीडियो अक्सर बहुत नाराज करते हैं. कुछ दिनों पहले दो लड़कियां मेट्रो में होली खेलते और डांस करते दिखाई दीं, जबकि कोच के अंदर अश्लीलता और मारपीट के दर्जनों वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसलिए भजन वाले वीडियो बहुत पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें अतुल सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याऐं सुनी