इटवा: नगर पंचायत डुमरियागंज रोड पेट्रोल पंम्प के बगल रेनबो हॉस्पिटल का उद्घाटन दिनांक 6-10-2024 दिन रविवार को डुमरियागंज सांसद माननीय जगदंबिका पाल जी कर कमलों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित करके किया गया हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर मारकंडेय पांडे व उनकी पत्नी डॉ0अदिती मिश्रा द्धारा तथा डॉ दीपक कुमार सोनू, डॉ0 तिरुपति सोनी , डॉ विवेक शिवलाल पांडे , डॉ0अशरफ जमाल ,राजेंद्र सोनी आदि के द्वारा मा0सांसद जी को अंग वस्त्र ओढाकर व पुष्प , मोमेंन्टम देकर सम्मानित किया गया तथा जिस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी डुमरियागंज सच्चिदानंद पांडे पूर्व प्रत्याशी हरि शंकर सिंह, संजय सिंह भनवापुर, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसौधन, नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल, गिरीश मिश्रा ,पाले मिश्रा, जयवर्धन तिवारी, सांसद कार्यालय प्रभारी राम तेज शुक्ला, कुलदीप दुबे ,लोकसभा प्रभारी अखंड पाल सिंह, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश तिवारी, प्रकाश चौधरी ,गिरीश श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गण की उपस्थिति साथ क्षेत्र जवार के संभ्रांत वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति के साथ पूर्व उप प्रमुख रामपाल शुक्ला ,ननकन पांडे , अजय चतुर्वेदी आदि सम्मानित लोगों की उपस्थिति देखी गयी।
सांसद द्वारा संबोधन में कहा गया कि पिछडे क्षेत्र के लिए यह हॉस्पिटल गरीब असहाय जनता के लिए वरदान साबित होगा जिसमे लखनऊ से योग्य चिकित्सकों की 24 घंटे सेवा दी जाएगी इस अवसर पर सांसद जी द्वारा चल रहे नवरात्र में माता स्वरुप अनेक महिलाओं को अंग वस्त्र साड़ी भी देकर सम्मानित किया गया कई अन्य सभी लोगों ने सभा को संबोधित किया और हास्पिटल के लिए उज्जवल भविष्य की कामना किया कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी द्वारा किया गया उद्घाटन अवसर पर डुमरियागंज रोड पेट्रोल पम्प से लेकर हॉस्पिटल तक भीड की वजह से रास्ता चलने के लिए सोच रहे थे आए हुए खेद ज्वार के मरीजों का निशुल्क उपचार भी किया गया इसी अवसर पर एक मरीज का ऑपरेशन भी सफल रहा इस अवसर पर छेद जवार के आए हुए लोगों धारा बहुत ही सराहना की गई और यह बताया गया कि इटवा के सभी हॉस्पिटल के उद्घाटन अपेक्षा इस अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग तीन से चार हजार लोगों की उपस्थिति देखी गई और सभी के लिए उचित रुप से नाश्ता ,जलपान तथा फलाहार की व्यवस्था भी किया गया था सभी लोगों ने इस उद्घाटन की प्रशंसा किया यहां तक कि चौराहों पर भी चर्चा का विषय बना रहा पिंकू शुक्ला ने सभी को जल जलपान के लिए आमंत्रित की व सभी से हालचाल पूछा सबका स्वागत किया।