मऊगंज जिलाधिकारी भी मौन उपमुख्यमंत्री रीवा राजेन्द्र शुक्ल के कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्न चिन्ह? रीवा के जनता के तकलीफ़ को किया अनदेखा
संवाददाता (म.प्र.) / रीवा मऊगंज :– जनता को हो रही है तकलीफ़ को नजरंदाज का क्या हो सकता है कारण उपमुख्यमंत्री का धौस देकर ठेकेदार कर रहा मनमानी,रात बनाई सड़क सुबह आई दरार रीवा के बाद मऊगंज में भी भ्रस्टाचारियो के द्वारा डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के नाम का इस्तेमाल करते हुए अंधेरगर्दी शुरू कर दी गई है।
मऊगंज नगर परिषद में इन दिनों रीवा का एक ठेकेदार खूब चर्चा में है जो की वार्ड के लोगो से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का धौस देकर सड़कों का ऐसा निर्माण कर रहा है की रात को बनी सड़क मे सुबह दरार आ गई, जिंसकी शिकायत सीएमओ महेश पटेल और उपयंत्री राजेश सिंह से की गई,और ये सभी कार्य मे सुधार की बात करते हुए मौके पर निरीक्षण करने की हिम्मत नही दिखाई।
ऐसे में ठेकेदार की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बताया जाता है कि मऊगंज नगर परिषद द्वारा कायाकल्प योजना के तहत करोड़ लागत से मऊगंज वार्ड क्रमांक 8 गल्ला मंडी और सुन्दरपुरवा में दो सड़क मार्ग का निर्माण हो रहा है।
जिसका टेंडर रीवा निवासी पीयूष तिवारी को मिला है, वह अपने आप को रीवा विधायक एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को अपना करीबी बताता है। मऊगंज नगर की आधा दर्जन सड़कों का अभी तक इस ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण कराया गया पर किसी भी सड़क में गुणवत्ता नहीं देखी जा रही है।
हर सड़क में गड्ढे और ऊंची और नीची कर देने से पानी निकलने की बजाय जल जमाव की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं वार्ड क्रमांक 08 में ठेकेदार पीयूष तिवारी द्वारा मऊगंज मेन रोड से एच पी गैस एजेंसी सुन्दरपुरवा तक कंक्रीट सड़क बनाई गई जिसका बालू सीमेंट अभी से उधड़ने लगी कुछ जगह दरारें पड़ गई है।
उपमुख्यमंत्री के रिश्तेदार हैं या गांधी जी की मोटी गड्डी का कमाल है ,दो माह पहले ठेकेदार ने नाली तोड़कर खतरनाक हाल में छोड़ा
सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार ने एसबीआई कियोस्क बैंक के सामने सड़क के बीच मे बनी नाली को तोड़ तो दिया गया, लेकिन इस भ्रस्ट ठेकेदार द्वारा 02 महीने बाद भी नही बनाया गया।
नगर परिषद के जिम्मेदार बेखबर है ऐसे में बच्चों महिलाओं के साथ ही वाहन सवार लोगो के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।
शिकायत के बाद भी उपमुख्यमंत्री तक पहुंच बताने बाले ठेकेदारों से नगर परिषद के जिम्मेदार भी इन सड़कों की जांच करने से डर रहे हैं ,ऐसा लगता है कि ठेकेदार के सामने इन अधिकारियों की नौकरी पर आ जाएगी ।
इस प्रकार से बरती गई भारी अनियमितता को लेकर वार्डवासियों ने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल और मऊगंज कलेक्टर से भ्रस्ट ठेकेदार के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है।
आखिर देखना है भाजपा का वादा भाजपा का विकास एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री जनता की तकलीफ़ एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे का मान रखते हुए भ्रष्टाचारियों ठेकेदारों पर कार्रवाई करते हैं ,या फिर प्रधानमंत्री एवं जनता को दरकिनार करते हुए सहभागिता सुनिश्चित करेंगे