अपराधी को छोड़कर बेगुनाह को ढूंढ रही पुलिस मऊगंज थाना में राजेश पटेल के पदभार संभालते ही बेपटरी हुई कानून व्यवस्था
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- जिले में नए थाना प्रभारी राजेश पटेल के कार्यभार ग्रहण करते ही हुई ,बेपटरी कानून व्यवस्था जनता के बीच चर्चा का विषय जी हां बात कर रहें हैं नवीन जनपद मऊगंज जिले कि जहां भाजपा विधायक प्रदीप पटेल द्वारा सोची समझी रणनीति के चलते कई थाना प्रभारी को फेर बदल किया था , जिसमें मऊगंज थाना में विधायक के खास सहयोगी राजेश पटेल को पद भार मिला लेकिन पदभार ग्रहण करते ही कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है।
बताते चलें विधायक प्रदीप पटेल सत्ता की हनक से प्रशासन पर दबाव बनने में असर्मथ रहें लेकिन। थाना प्रभारी को फेर बदल करके अपने खास सहयोगी राजेश पटेल को मऊगंज जनपद थाना में प्रभार सौंप दिया ।
राजेश पटेल के पदभार ग्रहण करते ही पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त हुई अपराधी को छोड़कर बेगुनाह को ढूंढ रही है पुलिस जी हां बात कर रहें नवीन जनपद मऊगंज में जहां पर शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा था विकास कार्य एवं न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई जाएगी भाजपा सरकार की लेकिन यह तो सत्ता की हनक में मद मस्त हुए अपनी रोटी सेंकने के चक्कर में विधायक प्रदीप पटेल को नहीं रहा होश आम जनता की परेशानियां से नहीं रही सत्ता एंव प्रशासन को मतलब
सत्ता की हनक विधायक के दबाव में दरअसल मऊगंज पुलिस अपनी कार्यशैली की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई को लेकर घिरी हुई है इसके बाद आगे कुछ कर दिखाने के चक्कर बेगुनाह को ढूंढ रही है पुलिस मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल के कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह ।
जी हां जब पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल की आखिरी बेगुनाह को पुलिस किस ढूंढ रही है अपराधी को छोड़कर तब विधायक के करीबी राजेश पटेल मऊगंज थाना प्रभारी की देखने को मिला ।
विधायक के सह एवं वर्दी की बल से देश के चौथे स्तंभ पर दिखाया रौब देश के चौथे स्तंभ में आने वाले पत्रकार को किया इग्नोर पत्रकारों द्वारा पूछे के सवाल पर उल्टा पलटवार कहां कानून मुझे आता है कानून की पाठ हमको बताने। की जरूरत नहीं है ।
नगर परिषद मऊगंज वार्ड क्रमांक 10 के लोगों को कहना है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जब नाकाम रही तो बेगुनाहों के घरों में घुसकर जबरदस्ती उन्हें उठा ले गई और 5 घंटे से अपराधियों की तरह लॉकअप में बंद कर रखी है।
इस बात की जानकारी मिलते ही कई भाजपा पार्षद कार्यकर्ता थाने पहुंच गए जहां पर पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी के मामले में कुछ बता पाने में असमर्थता व्यक्त की है।
मऊगंज नवीन जिले में बीती रात मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 10 में मारपीट के मामले में देर रात को भाजपा पार्षद के पति पूर्व पार्षद अली अहमद खान को घर से उठाकर मऊगंज थाना ले गई साथ में और भी बेकसूर लोगों को थाने में बैठाया गया। पुलिस के कार्यशैली पर लगा प्रश्न चिन्ह । जनता के बीच चर्चा का माहौल अब देखना यह की पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर द्वारा विधायक के करीबी राजेश पटेल पर क्या उचित कदम कार्रवाई की जाती है या सत्ता की हनक में चुप्पी साधे मौन रहती है पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था पर जनता के बीच एक अलग माहौल।
ये भी पढ़ें जवान की मौत, अंतिम संस्कार के दौरान रोया पूरा गांव