थाना फरधान क्षेत्र के देवकली चौकी प्रभारी एसआई अरविंद पर आरोप—किसान नेता से फोन पर की गाली-गलौज, विपक्षियों के साथ बैठकर मदिरापान करने की भी चर्चा
ब्यूरो अंशु वर्मा
लखीमपुर खीरी, – थाना फरधान क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी देवकली के प्रभारी एसआई अरविंद पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। यह आरोप भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कुमार “पंकज” ने लगाया है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर निवासी अमित वर्मा की लगभग 5 बीघा भूमि कुछ लोगों ने कथित धोखाधड़ी से अपने नाम करवा ली थी। पीड़ित अमित वर्मा ने इस संबंध में करीब पांच महीने पहले थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसी के बाद अमित वर्मा ने किसान नेता देवेंद्र कुमार “पंकज” से मदद मांगी। किसान नेता ने मामले की जानकारी लेने के लिए देवकली चौकी प्रभारी एसआई अरविंद को फोन किया। आरोप है कि बातचीत के दौरान चौकी प्रभारी ने किसान नेता से अभद्र भाषा में बात की और गाली-गलौज की।
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय एसआई अरविंद देवकली स्थित गेस्ट हाउस में विपक्षी पक्ष के लोगों के साथ मदिरापान कर रहे थे। वहीं, पब्लिक प्लेस पर किसान नेता के प्रति अभद्रता दिखाते हुए उन्होंने सामाजिक मर्यादा और पुलिस की छवि को धूमिल किया।
इस घटना से किसान नेता मानसिक रूप से आहत और असहज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी के ऐसे व्यवहार से जनता का भरोसा कमजोर होता है।
देवेंद्र कुमार “पंकज” ने पुलिस अधीक्षक से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि दोषी दरोगा पर कार्रवाई नहीं हुई तो किसान संगठन आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होगा।
