धमतरी: नक्सल मोर्चे पर सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवान का बालाघाट में सडक़ दुर्घटना में निधन हो गया। सोमवार की सुबह 8 बजे गांव के युवाओं ने बाइक रैली के जरिए उनकी पार्थिव देह को गृह ग्राम जवरगांव ले जाया गया।
जवरगांव निवासी सीआरपीएफ के जवान टकेश्वर निषाद (27) बालाघाट में पदस्थ थे। रविवार को नक्सल मोर्चे पर सर्चिंग में बोलेरो से निकले थे। बोलेरो वाहन में 5 जवान सवार थे, वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हो गया। चार अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टकेश्वर निषाद की मौत हो गई। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे सीआरपीएफ के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें विधिवत सलामी देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया।
ये भी पढ़ें जज के बंगले में मिला सांपों का बसेरा, 150 से ज्यादा कोबरा पकड़े गए