भोपाल में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम
मध्यप्रदेश भोपाल। राजधानी भोपाल में युवक को जिंदा जलाने की कोशिश हुई है। बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया और उसे आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पिपलानी थाना क्षेत्र के सतनामी नगर में 6 बदमाशों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। घटना से वह गंभीर रूप से झुलस गया है। जिसके बाद कुछ लोग उसे ऑटो में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर आरोपियों ने उसे आग के हवाले कर दिया।
