
कहां हुआ सेना का वाहन हादसे का शिकार
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना आज देर शाम कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश को गंभीर रूप से घायल पाया और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि नायक बद्री लाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया था, जिससे उसमें सवार एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि नौ जवान सहित 13 अन्य लोग घायल घायल हो गए थे। तब सेना की श्रीनगर स्थित 15 वीं कोर, जिसे चिनार कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि कुलगाम के डीएच पोरा इलाके में यह हादसा शुक्रवार रात उस समय हुआ, जब जवान एक अभियान के लिए निकले थे। चिनार कोर ने कहा, “दुखद है कि एक सिपाही की जान चली गई, जबकि कुछ सैनिक घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सा देखभाल के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सभी सैनिकों की हालत स्थिर है।”
ये भी पढ़ें प्यार में पार की ‘सीमा’, प्रेमिका के चक्कर में भारत पहुंच गया पाकिस्तानी प्रेमी
