पूजा-अर्चना के साथ हुई चौकी की शुरुआत; कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने किया पौधारोपण, बोले– अब 40 गांवों को मिलेगी त्वरित पुलिस सहायता
ब्यूरो – रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – प्रयागराज। :– सैदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। गंगानगर ज़ोन के सैदाबाद इलाके में पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार के प्रयासों से स्थापित इस चौकी का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस दौरान कमिश्नर ने चौकी परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

सैदाबाद गंगानगर क्षेत्र घनी आबादी वाला इलाका है, जहां ग्रामीणों को पहले छोटी शिकायतों के लिए भी मुख्य थाने तक जाना पड़ता था। नई चौकी खुलने से अब करीब 40 गांवों के लोगों को पुलिस सहायता त्वरित रूप से मिलेगी। चौकी में एक उपनिरीक्षक (SI) और पाँच सिपाही तैनात रहेंगे।
कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे देर रात तक क्षेत्र में गश्त करें और स्थानीय लोगों से संवाद बनाए रखें ताकि सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हो। उन्होंने कहा कि इस चौकी की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है।
