नगर आयुक्त को सौंपा गया ज्ञापन, कहा– फाइलों में देरी और गलत बयानों से प्रभावित हो रहा शासन का कार्य; कार्रवाई न हुई तो होगा आंदोलन
ब्यूरो रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – प्रयागराज।- नगर निगम प्रयागराज में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव को हटाने की मांग को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। युवा अधिवक्ता संघ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि दीपेंद्र यादव अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और नियमों के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं।
यह मांग अधिवक्ता कमरुल अशफाक के नेतृत्व में की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव अपने कर्तव्यों का निर्वहन न तो विधि सम्मत तरीके से कर रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप। उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि वे सुनवाई की फाइलों को प्राथमिकता नहीं देते, मामलों में जानबूझकर देरी करते हैं और गलत बयान देकर मामलों को लंबित बनाए रखते हैं।
अधिवक्ता कमरुल अशफाक ने कहा कि “दीपेंद्र यादव का यह रवैया अधिवक्ताओं के शोषण के समान है। उनकी कार्यशैली मुख्यमंत्री के निर्देशों की अनदेखी है, जिससे शासन की कानूनी प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।”
अशफाक ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो युवा अधिवक्ता संघ आंदोलन करेगा और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेगा।
इस प्रकरण ने नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय स्तर पर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है और अधिवक्ता समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है।
