रक्षित केन्द्र बेमेतरा में जिले के इलेक्ट्रानिक / प्रेस मीडिया बंधुओं का किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
संवाददाता CG/बेमेतरा
बेमेतरा: पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05.10.2024 से दिनांक 19.10.2024 तक साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत दिनांक 05.10.2024 को पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में बेमेतरा जिले के प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की उपस्थिति में साइबर जन जागरूकता पखवाडा कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 29.10.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के द्वारा रक्षित केन्द्र बेमेतरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे साइबर जन जागरूकता पखवाडा के दौरान जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहभागिता देने वाले इलेक्ट्रानिक /प्रेस मीडिया बंधुओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने अपने उदबोधन में सायबर जागरूकता के महत्व को बताते हुए विगत 15 दिनो में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जिले के लगभग दो लाख आमजन मानस को पोस्टर एवं पांपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया है। साथ ही बेमेतरा पुलिस के साइट फेसबुक, इंस्टाग्रम, ट्युटर, सायबर प्रहरी ग्रुप, के माध्यम से भी सायबर जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बेमेतरा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” एवं “हमर पुलिस हमर गांव” के माध्यम से चौपाल लगाकर लगातार हॉट/बाजार एवं गांव – गांव, स्कुल, कालेजों में लगातार जारी रहेगा।
तत्पश्चात एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी इलेक्ट्रानिक / प्रेस मीडिया बंधुओं एवं अधिकारी/कर्मचारियों को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि पत्रकारो को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है पत्रकार समाज का आईना होता है वह सकारात्मक समाचार प्रकाशित कर जनमानस के सामने प्रस्तुत करता है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार में सहभागिता हेतु उपस्थित सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के बंधुओं की महत्वपूर्ण भुमिका रही। इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी का अभार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री दिनेश दुबे ने बेमेतरा पुलिस द्वारा आयोजित इलेक्ट्रानिक / प्रेस मीडिया बंधुओं की सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये। उन्होने इस कार्य की सराहना की। साथ ही साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के उपयोगिता के संबंध में एवं सफल आयोजन व व्यापक प्रचार-प्रसार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दिया गया साथ ही भविष्य में भी व्यापक प्रचार – प्रसार हेतु प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुचाने की बात कही। साथ ही सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें दी।
उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, रक्षित निरीक्षक कृष्ण कांत सिंह एवं स्टेनो अजय कुमार देवांगन, एसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे एवं जिले इलेक्ट्रानिक एवं प्रेस मीडिया बंधु व अन्य कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी एवं पदोन्नत प्रधान आरक्षकगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें रामनगरी में फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड: 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ की सरयू आरती