डेलौंहा गांव के पास हुआ हादसा, नई खरीदी हीरो स्प्लेंडर के मीटर वाइजर में निकला सांप; मिस्त्री ने बड़ी सावधानी से बाहर निकाला, देखने उमड़ी भीड़
संवाददाता आलोपी शंकर शर्मा
मेजा प्रयागराज – प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को दहला दिया। डेलौंहा गांव के समीप चलती बाइक के मीटर बॉक्स में अचानक एक सांप घुस गया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। बाइक सवार राजकुमार प्रजापति, जो कि खौर गांव के निवासी हैं, बाल-बाल बच गए।
राजकुमार ने हाल ही में नई हीरो स्प्लेंडर बाइक खरीदी थी। मंगलवार को वे अपनी बहन के साथ मेजारोड बाजार जा रहे थे। रास्ते में डेलौंहा गांव के पास उन्होंने देखा कि बाइक के मीटर वाइजर के अंदर कुछ हिल रहा है — करीब से देखने पर पता चला कि वह एक सांप है।

अचानक सांप देखकर वे घबरा गए और बाइक पर से नियंत्रण खो बैठे। गिरने से वे मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन किसी बड़ी दुर्घटना से बच गए। उन्होंने तुरंत बाइक सड़क किनारे लगाई और एक स्थानीय मिस्त्री को बुलाया।
मिस्त्री ने जब मीटर वाइजर खोला तो भीतर से रस्सी की तरह लिपटा हुआ सांप निकल आया। बड़ी सावधानी से सांप को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और हैरानी जताई कि आखिर सांप चलती बाइक के मीटर बॉक्स में कैसे पहुंच गया।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।….
