
बरगवां पुलिस की निगरानी में किसानों को वितरित की गई खाद
सिंगरौली जिले के किसान यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं। गौरतलब है कि खाद की किल्लत को लेकर बीते गुरुवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था। किसानों का आरोप था कि समय पर खाद नहीं मिलने के कारण उनकी फसलें सूख रही है। वहीं अपर आयुक्त सहकारिता पी के मिश्रा ने इस बाबत सफाई देते हुए कहा था कि जिले में 8 मैट्रिक टन खाद की आपूर्ति की आवश्यकता रहती है, जबकि 9 मैट्रिक टन खाद अभी तक वितरित करवाई जा चुकी है। वहीं जिले में खाद वितरण केंद्रों में जगह-जगह हंगामा होने के बाद पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किया जाने लगा। बुधवार को भी बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम डगा में काजल ट्रेडर्स व आर्यन बीज भंडार में तहसीलदार नागेश्वर पनिका एवं निरीक्षक मोहम्मद समीर वारसी की मौजूदगी में किसानों को खाद वितरित किया गया। खाद वितरण की जानकारी किसानों को मिलने के बाद दोनों ही जगहों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। काजल ट्रेडर्स में जहां 100 किसानों को खाद उपलब्ध कराई गई, वहीं आर्यन बीज भंडार में पहुंचे 40 किसानों को खाद वितरित किया गया, इसके बाद भी कई किसान खाद से वंचित रह गए।