
एनसीएल-बिलौंजी ग्राउंड से लेकर माजन मोड़ तक की पीसीसी सड़क हुई दुर्दशा
तीन साल पहले स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों की एनसीएल-बिलौंजी ग्राउंड से लेकर माजन मोड़ तक पीसीसी बनी थी सड़क
सिंगरौली। स्मार्ट सिटी के तहत करीब तीन साल पूर्व एनसीएल-बिलौंजी ग्राउंड से लेकर जिला पंचायत माजन मोड़ मार्ग तक करोड़ों रूपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। निर्माण के दौरान ही ठेकेदार पर कई गंभीर आरोप लगे थे। वही अब सिवरेज पाईप लाईन के ठेकेदार ने सड़क को तहस-नहस कर दिया है।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी के तहत नगरीय क्षेत्र के सड़को का उन्नयन कर एवं पीसीसी तथा डामरीकरण कार्य कराया गया था। एनसीएल ग्राउंड बिलौंजी से लेकर माजन मोड़ तिराहा तक करोड़ों रूपये की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता विहीन कार्य को लेकर पूर्व ननि अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा एवं तत्कालीन विधायक रामलल्लू बैस ने इसकी शिकायत भोपाल तक किये थे। जहां जांच कराई गई, कार्य गुणवत्ता विहीन पाये जाने पर ठेकेदार के द्वारा दोबारा कार्य कराया गया। वही सिवरेज पाईप लाईन के ठेकेदार ने बिलौंजी तेलियान बस्ती जिला पंचायत दफ्तर मार्ग के सड़क को तहस-नहस कर दिया।
आलम यह है कि भारी दबाव के चलते ठेकेदार ने किसी तरह सड़क को ठीक तो किया, लेकिन आरोप है कि उसने गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा और सड़क सुधार के नाम पर खानापूर्ति करते हुये छोड़ दिया और मौजूदा समय में जिस साईड से सिवरेज पाईप डाली गई है, वहां सड़क में बारिश का जलजमाव हो रहा है। इस समस्या के बारे में स्थानीय रहवासियों के द्वारा पार्षद के माध्यम से प्रशासन के यहां शिकायत भी की गई, लेकिन ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नही हुई और करोड़ों रूपये की पीसीसी सड़क दुर्दशा का शिकार हो गई। स्थानीय जनों ने इस ओर निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।