
बगैर परमिट के कोयला खदानों में चल रहे 8 वाहन जब्त,
बगैर परमिट के रोड टैक्स की चोरी कर चलने वाले वाहनों की सघन जांच परिवहन विभाग द्वारा की गई। गुरुवार को परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने अमले के साथ जयंत और निगाही कोल खदान पहुंचे, जहां पर दो दर्जन से अधिक लोडिंग वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 8 लोडिंग वाहन ऐसे मिले जो बगैर रोड टैक्स चुकाये कार्य कर रहे थे। रोड टैक्स की चोरी करने वाले 8 वाहनों को जब्त कर लिया गया। परिवहन अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये कई लोडिंग वाहन ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों में पंजीकृत हैं और चल यहां रहे थे। ऐसे वाहन टैक्स की चोरी कर चलाये जा रहे थे।
1 लाख 37 हजार जुर्माना वसूला
पूर्व में बगैर परमिट, फिटनेस के चलते मिले जिन वाहनों को जब्त किया गया था, उन वाहनों से 1 लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना परिवहन विभाग द्वारा वसूल किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में कई ओबी और औद्योगिक कंपनियों में लोडिंग वाहन कार्य कर रहे हैं। कई वाहन बगैर रोड टैक्स भरे वर्क कर रहे हैं, ऐसे वाहनों की नियमित रुप से जांच की जा रही है। उन्होंने कहाकि कार्रवाई व जुर्माने से बचना है तो वाहन स्वामी खुद टैक्स जमा कर वाहन चलायें नहीं तो सख्ती से कार्रवाई की जायेगी।