आप के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली। जिले में पब्लिक रोड पर कोल परिवहन का पूर्णतः बंद कराने की मांग को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर हल्लाबोल किया। फिर कलेक्टर के नाम आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ये कहा गया कि जिले में आये दिन आम जनता कोल वाहनों व अन्य भारी वाहनों की चपेट में आकर मौत के घाट उतर रही है। लंबे समय से चली आ रही इस गंभीर समस्या का कोई निराकरण नहीं होने पर विवश होकर परसौना में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करना पड़ा और इससे पहले कई बार ज्ञापन देकर मांग भी की गई, लेकिन खेदजनक है कि आज तक न तो इस गंभीर समस्या के निराकरण करने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कोई उचित कदम उठाये गये और न ही इस संबंध में पार्टी या जनता को कोई जानकारी दी जा रही है कि आखिर लगातार हो रहे सड़क हादसों व उनमें होने वाली मौतों को लेकर वह क्या कर रहे हैं?
आप ने इस ज्ञापन में 18 सूत्रीय मांगें रखीं, जिसमें ये जिले में कोल परिवहन पूर्णतः बंद कराने की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा कोल व ऐश परिवहन के लिए कंपनियों के द्वारा अलग से रोड बनवाने की मांग की गई। इसी प्रकार से कोल या ऐश वाहनों से होने वाले हादसों के मृतकों व हताहतों के लिए राहत उचित राशि निश्चित करने, आश्रित को नौकरी देने, गड्डों में तब्दील सड़कों को दुरुस्त कराने आवश्यक स्थलों पर सुरक्षा की दृष्टि से रोशनी व आदि सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं कराने की भी कई मांगें की गई हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में आप की प्रदेश अध्यक्ष महापौर रानी अग्रवाल से लेकर जिलाध्यक्ष रतिभान प्रसाद, महिला जिलाध्यक्ष सुमित्रा शाह, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु सिंह, अक्षय शाह, रामकली साकेत, बसंती सिंह, संजय सिंह, नीरज कुशवाहा, बबुआराम बैस, संजय कुमार शाह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
