मंगलवार शाम को कोखराज के रोही चौराहे पर हुई थी घटना,आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गई टीम
(उ.प्र.) कौशांबी /भरवारी ….पूर्व विधायक के भाई,भतीजे व भांजे को पीटने की घटना में दो लोगों पर नामजद और 10 से 12 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि कोखराज के भरवारी चौराहे पर मंगलवार की शाम सात बजे पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता के परिजनों पर कार सवार हथियार बंद लोगों ने हमला बोल दिया था जिसमें पूर्व विधायक के बड़े भाई, भतीजे, भांजे व एक सभासद समेत पांच लोग जख्मी हुए थे ।
एसपी राजेश कुमार ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की है।कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुरानी बाजार निवासी सुभाष गुप्ता चायल इलाके के पूर्व भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता के बड़े भाई हैं। बता दु कि मंगलवार को वह अपने बेटे वासु गुप्ता, भांजे देव बाबू, सभासद सूरज यादव व एक अन्य के साथ अपनी कार से मूरतगंज जा रहे थे।
रास्ते में रोही बाईपास चौराहे के पास पीछे से ओवरटेक कर आई दो लग्जरी कारों पर सवार लगभग दर्जन भर हथियार बंद लोगों ने उन्हें रोक लिया। गाड़ी से उतार कर सभी को पीटना शुरू कर दिया था उनके मोबाइल फोन छीन सड़क पर पटक कर तोड़ डाला था ।मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले।
इंस्पेक्टर कोखराज व भरवारी चौकी प्रभारी ने हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी की थी लेकिन कोई पकड़ में नहीं आया। गौरतलब हो कि पूर्व विधायक के परिजनों के साथ हो रही मारपीट का स्थानीय लोग वीडियो बना रहे थे।
हमलावर इतने दबंग थे कि असलहे के दम पर उन्होंने लोगों से जबरन वीडियो डिलीट करवा दिया। बताया जाता है कि वे नशे में धुत थे और उनके वाहन पर पुलिस लिखा था।
