धरातल पर नहीं आई जिलाअधिकारी की गौशाला हिन्दू धर्म का मज़ाक
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :- हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा प्राप्त है जिसके चलते हर गाय को माता कहां जाता है हर हिन्दू के घर पर एक गाय की सेवा किया जाता है ,ऐसा माना जाता है गौ सेवा से बहुत सी परेशानी आने से पहले गायब हो जाती है ।
लेकिन नवीन मऊगंज जनपद में जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की गौशाला धरातल पर आने से पहले हुई गायब जी हां हम बात कर रहे हैं नवीन जनपद मऊगंज की जहां कुछ समय पहले जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा संचालित मिशन गौ सेवा के अंतर्गत गौशाला ओपन किया गया था
कलेक्टर की गौशाला
बताते चलें मऊगंज नवीन जनपद में जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत गौशाला धरातल पर आने से पहले गायब जी हां जैसे हिन्दू धर्म में माना जाता है की गाय की सेवा करने से आने वाले संकट से छुटकारा मिल जाता है वैसे ही मऊगंज जनपद में जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा संचालित मिशन गौशाला धरातल पर आने से पहले गायब हो गई ।
गौवंश गोद लेने का अभियान
जिला कलेक्टर द्वारा गौवंश गोद लेने का अभियान शुरू होने से पहले ही बन्द जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा संचालित मिशन गौशाला में गौवंश को गोद लेने वाले को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया जाता था लेकिन गौवंश को गोद लेने वाले लोगों के पास से गाय गायब हो गई ।
आइये आप भी एक गौ वंश गोद ले
जी हां जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा एक गौ वंश गोद लेने की प्रक्रिया जिला कलेक्टर आवास से शुरू हुई थी जहां 30 – 35 गौ वंश को रखकर गौ वंश गोद लेने का अभियान शुरू किया गया था लेकिन धरातल पर कुछ नहीं
गौ वंश गोद प्रमाण पत्र
जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा गौ वंश गोद लेने वाले को प्रमाण पत्र जारी किया था लेकिन जांच कभी नहीं हुई की गौ वंश गोद लेने वाले के पास गौ सेवा हो रही है या फिर दर बदर भटक रही गौ माता ।
आखिर जिला नवीन जनपद मऊगंज में जिला कलेक्टर की गौशाला धरातल पर आने से पहले ही गायब क्यों हुई और गौ वंश गोद लेने वाले की कोई भी जानकारी नहीं जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को क्या हिन्दू धर्म के साथ मजाक किया जा था कलेक्टर की गौशाला एवं गौ वंश गोद लेने की अभियान द्वारा जनता की बीच अजब गजब चर्चा अब देखना है यह की जिला कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की गौशाला की क्या है हकीकत आखिर कलेक्टर की गौशाला कहां हुई गायब ।