पहाड़िया और खेल की जमीन पर ग्राम प्रधान ने जमा लिया कब्जा
संवाददाता झांसी, टहरौली: ग्राम पंचायत चढ़रउ धवारी में भूमि संख्या 234 रकबा 6.123हेक्टेयर जो की पहाड़िया है।
उक्त पहाड़िया पर ग्राम प्रधान ने स्वयं तथा अपने चहेतों को कब्जा करवा दिया है।
प्रधान जो की गांव की सामाजिक जमीन का रखवाला होता है उसी ने जमीन पर कब्जा जमा लिया है
कब्जा करने बालों में दीपक पुत्र रमेश ग्राम प्रधान,पंकज पुत्र किशन लाल,किशन लाल पुत्र दीनदयाल,संतोष पुत्र हरनारायण,कुंजी पुत्र बटई,तथा किशोरी पुत्र मनने आदि ने प्राकृतिक संपदा पहाड़िया पर कव्जा जमा लिया बाउंड्री वॉल बनाकर फौंडेशन आदि बना दिया।
पहाड़िया से लगी ग्राम समाज की जमीन संख्या 226,227,228 खेल का मैदान अंबेडकर पार्क आदि की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
ग्राम धवारी के ग्रामीणों ने हरित पट्टी तथा खेल के मैदान को तुरंत कब्जा मुक्त कराने की मांग करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन दिया है
ये भी पढ़ेंमृतका की मुट्ठी ने खोला मौत का रहस्य, जानिए कैसे सुलझी गुत्थी
