उल्दन थाना समाधान दिवस में पीड़ित ने दिया शिकायती पत्र, चक्र रोड पर ग्राम के कुछ लोगों ने किया कब्जा
संवाददाता (उ प्र)बंगरा,झांसी: उल्दन थाना दिवस में आए शिकायती पत्र में मामला उल्दन थाना क्षेत्र का है जहा पर पीड़ित रामलोचन पटेल पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बगरोनी जागीर ने बताया की खेत पर जाने जाने के लिए चक्र रोड डला था जिस पर गांव के ही व्यक्ति प्रभा देवी और फूलचंद्र ने तार फैंसिंग करवाकर कर चक्र रोड बन्द कर दिया है।
जिससे हम लोग अपने खेत पर नहीं पहुंच पाते हैं अगर उन लोगों से तार फैंसिंग खोलने के लिए कहते है तो वह गाली गलौज करते हैं और दबनगी दिखाते है वहीं पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने से लेकर तहसील स्तर तक कर ली लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है पीड़ित ने थाना दिवस में दुबारा से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है