प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार जीशान और अल्फैज अहमद पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है
संवाददाता उ प्र प्रयागराज: प्रयागराज में IS-227 के गैंग लीडर रहे माफिया अतीक के करीबियों ने एक बार फिर धमकी देकर 20 लाख रंदगारी मांगी है। एयरपोर्ट इलाके में माफिया के गुर्गे नसीम अहमद उर्फ नस्सन के बेटों जीशान अहमद और अल्फैज अहमद ने रिटायर्ड फौजी से 20 लाख की रंगदारी मांगी है।
धमकी दी है कि मकान निर्माण कराया तो मार देंगे। इससे पहले 20 लाख रुपए दे जाओ। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
रिटायर्ड फौजी से छीन लिए एक लाख रुपए
शाहा उर्फ पीपल गांव कटहुला गौसपुर के रहने वाले रिटायर्ड फौजी श्रीकान्त प्रधान का आरोप है कि वह अपने प्लार्ट पर निर्माण करा रहे हैं। इसी बीच जीशान अहमद व अल्फैज अहमद पुत्रगण स्व. नसीम अहमद उर्फ नस्सन और उसके साथ 20 साथी आए और धमकी देने लगे।
इस मामले में जीशान अहमद और अल्फैज अहमद के साथ 20 अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़ित श्रीकांत प्रधान ने अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.