कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को जमकर कोसा है. उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए इस घटना के लिए सरकार की निंदा की है
संवाददाता (उ/प्र) कुशीनगर: शनिवार को कुशीनगर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला देखने को मिला था. जहां बरवा पट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा भेड़िहारी में गरीब को अस्पताल से पत्नी और नवजात को छुड़ाने के लिए अपने दो साल के बेटे को बेचना पड़ा था. अब इस मामले में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को जमकर कोसा है. उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए इस घटना के लिए सरकार की निंदा की है. उन्होंने X पर इस संबंध में एक पोस्ट साझा किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि- ‘कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में तंगहाली के चलते एक व्यक्ति द्वारा अपना बच्चा बेचने की घटना दिल दहलाने वाली है. हरीश पटेल ने अपनी गर्भवती पत्नी लक्ष्मीना को एक अस्पताल में भर्ती कराया. उन्होंने बेटी को जन्म दिया. अस्पताल ने इलाज के 4 हजार रुपये मांगे. हरीश के पास रुपये नहीं थे. अस्पताल ने जच्चा-बच्चा को रिलीज करने से मना कर दिया. पत्नी और नवजात बच्ची को घर लाने के लिए मजबूर होकर हरीश पटेल ने अपने एक बेटे को 20,000 रुपये में बेच दिया. बच्चा खरीदने वाले ने बाकायदा तहसील में स्टांप बनवाया और पुलिस ने भी उनसे 5,000 रुपये की रिश्वत ली.’
सरकारी तंत्र भी हिस्सेदार- प्रियंका
प्रियंका ने आगे लिखा कि ‘मानवता को शर्मसार करने वाले इस कृत्य में सरकारी तंत्र भी हिस्सेदार रहा. हरीश के परिवार पर पहले से कई माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का कर्ज है. जिसे वो चुका नहीं पा रहे हैं. हरीश के जैसे तमाम गरीब परिवार इन कंपनियों के चंगुल में फंस चुके हैं जिनसे 30 से 40 प्रतिशत तक ब्याज वसूला जा रहा है. कहां हैं सरकार की योजनाएं? कहां है स्वास्थ्य विभाग? किसके लिए चल रही सरकार? क्या अब हमारे देश में जिंदा रहने के लिए इंसानों को इंसानों की खरीद-फरोख्त पड़ेगी?’