2300 मरीज का हुआ रजिस्ट्रेशन विधायक और कलेक्टर ने किया रक्तदान
संवादाता (म.प्र.) मऊगंज :– मऊगंज नवीन जिले जनपद बुधवार 4 सितंबर को सिंचाई कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल और कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने पंजीयन काउंटर से लेकर चिकित्सकों के लिए दिए जा रहे परामर्श जांच सहित दवा वितरण काउंटर का जायजा लिया साथ ही मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे मरीजों और उनकी परिजनों को दिए पेयजल सहित अन्य सुविधाएं मिले इस पर निरंतर प्रयास रहे।
2310 मरीजों का हुआ रजिस्ट्रेशन
अरविंदो मेडिकल कॉलेज और इंस्टीट्यूट इंदौर की ओर से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार के मरीजों में 2310 मरीजों का पंजीयन किया गया इसमें 578 आई टेस्ट 325 सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग 225 ओरल कैंसर स्क्रीनिंग 55 ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की गई साथ ही 1127 लोगों का नॉर्मल हेल्थ चेकअप हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में विधायक प्रदीप पटेल मरीज बन कर करवाया चेकअप
मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने लाइन में लगकर अपना पंजीयन करवाया उन्होंने दंत रोग विशेषज्ञ से टेस्ट कराया वहीं स्वास्थ्य शिविर में दूर दराज से आए सभी मरीजों का डॉक्टरों की टीम ने बेहतर तरीके से इलाज किया।
मऊगंज बीएमओ डॉक्टर प्रदुम शुक्ला एवं उनकी टीम के बड़े ही सहयोग से इस शिविर का आरंभ किया गया
मऊगंज पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर के निर्देश पर मऊगंज थाना प्रभारी अनिल काकडे अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।