संवाददाता (उ.प्र.) गोरखपुर. :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘यूपी माफिया मुक्त लगभग हो चुका है।
जो कुछ बचे हैं, वो भी साफ हो जाएंगे. दुनिया जानती है जो माफिया है वो माफिया हैं. पंजाब में अराजकता फैलाने वाली सरकार है, अराजकता फैलाने वाली सरकार पंजाब में नहीं रहनी चाहिए.’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘देश में बीते 10 साल में व्यापक बदलाव हुए हैं. सरकारें पहले भी थीं, पैसा पहले भी था. देश और प्रदेश भी वही था, मगर तब विकास की सोच नहीं थी. केवल अपने परिवार के विकास की सोच ही हावी थी. ।
आज पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है, कि फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार चार सौ पार. इस नारे से सपा और कांग्रेस को चक्कर आने लगा है, क्योंकि ये 400 सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ रहे.’।
आज एक नई अयोध्या बन चुकी है : सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ‘आज एक नई अयोध्या बन चुकी है, ऐसे लगता है जैसे प्रभु श्रीराम साक्षात विराजमान होकर हमपर अपनी कृपा बरसा रहे हैं. ।
अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं, मगर उससे पहले ही वहां के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा गया. विश्रामालयों का नाम निषाद राज के नाम पर और माता शबरी के नाम पर भोजनालयों का नामकरण किया गया. ।
हम सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं. हमने रामलला को विराजमान होते देखा है. आप कह सकते हैं कि हमारे कारण ये काम हुआ है, जिसने भी कमल के फूल पर वोट दिया है, वह कह सकता है कि भगवान श्रीराम हमारे कारण विराजमान हुए हैं. यह इस लोक और परलोक को सुधारने वाला कार्य है.‘।
’10 साल में हमने बदलते हुए भारत को देखा’
मुख्यमंत्री ने कहा, ’10 साल में हमने बदलते हुए भारत को देखा है. हमने दुनिया में नई पहचान बनाई है. दुनिया में कहीं संकट आता है तो वह भारत की ओर देखती है. ।
आज सीमाओं पर घुसपैठ नहीं होती. कांग्रेस और सपा राज में आतंकी विस्फोट होते थे, आज सब समाप्त हो चुका है. ।
एक पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है. उसे पता है कि उसका नाम आ गया तो उसका काम तमाम होना तय है.’