तैनात महिला व पुरुष सिपाही जहरीला पदार्थ खाया हो दूसरी आशंका हत्या के बाद खुदकुशी किए जाने की भी जताई जा रही है, पुलिस महकमे में हड़कंप
संवादाता (उ.प्र.) प्रयागराज: शाहगंज के मिन्हाजपुर में शहर में ही तैनात महिला व पुरुष सिपाही मृत पड़े मिले। सिपाही राजेश वैष्णव (27) फंदे से लटका मिला तो महिला कांस्टेबल प्रिया देवी (25) का शव बिस्तर पर पड़ा मिला।
दरवाजा भीतर से बंद था , प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद घटना खुदकुशी या हत्या के बाद आत्महत्या की होने की आशंका है।श, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
2019 बैच का आरक्षी राजेश पुत्र गिरधारी लाल मूल रूप से मथुरा के धनिपुरा, थाना भगोरी का रहने वाला था और पिछले दो साल से एसीपी कोतवाली कार्यालय में तैनात था।
उधर, 2020 बैच की प्रिया पुत्री अनूप कुमार तिवारी दारागंज स्थित संगम पर्यटन थाने में तैनात थीं और मूल रूप से कानपुर के नौबस्ता में भहरिया चौराहे के पास की रहने वाली थीं ,राजेश शाहगंज थाने की बैरक में रहते थे।
प्रिया थाने से करीब 500 मीटर दूर स्थित मिन्हाजपुर में अधिवक्ता ताहा अहमद के मकान में किराये पर रहतीं थीं वह पहले एसीपी कोतवाली कार्यालय में तैनात रह चुकी थी और उसकी राजेश से अच्छी जान पहचान थी।
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को राजेश ड्यूटी पर नहीं पहुंचा साथी पुलिसकर्मी बैरक में पहुंचे तो वह वहां नहीं मिला फोन पर भी संपर्क नहीं हो पाया।
राजेश अक्सर प्रिया से मिलने जाया करता था, ऐसे में सिपाही वहां पहुंचे तो कमरा भीतर से बंद मिला।
कई बार आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की में बने छोटे सुराख से भीतर झांका गया। वहां राजेश फंदे पर लटका दिखाई दिया।
सूचना पर एसीपी कोतवाली मनोज सिंह और कुछ ही देर बाद डीसीपी दीपक भूकर पहुंच गए। खिड़की का ग्रिल काटकर दरवाजा खोला गया।
पुलिस अफसर भीतर पहुंचे तो महिला सिपाही बिस्तर पर मृत पड़ी मिली थोड़ी देर बाद पुलिस आयुक्त रमित शर्मा भी आ गए।
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई जांच पड़ताल के बाद दोनों शवों को मोर्चरी भेज दिया गया।
विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच करीबी संबंध थे, मौके की जो हालत थी, उससे यह तो लगभग साफ है कि राजेश ने फांसी लगाई।
महिला सिपाही की मौत कैसे हुई, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। उसके गले में हल्का सा निशान भी मिला है।
एक आशंका है कि उसने जहरीला पदार्थ खाया हो दूसरी आशंका हत्या के बाद खुदकुशी किए जाने की भी जताई जा रही है, घटना की वजह को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं रहीं।
प्रथमदृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि पुरुष सिपाही ने खुदकुशी की महिला सिपाही की मौत कैसे हुई, यह नहीं पता चल पाया है।
मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो सकेगा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
रमित शर्मा, पुलिस आयुक्त