झूंसी के हेतापट्टी मोहल्ले में मिली 30 वर्षीय विजय लक्ष्मी की लाश; भाई ने कहा—बहन की गला घोंटकर की गई हत्या, ससुराल वाले बना रहे हैं आत्महत्या का नाटक
ब्यूरो – रवि शंकर गुप्ता
सादिका पवित्र – प्रयागराज। :- झूंसी थाना क्षेत्र के चमनगंज हेतापट्टी मोहल्ले में मंगलवार को एक विवाहिता की मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 30 वर्षीय विजय लक्ष्मी का शव ससुराल के कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुरालवालों पर गला घोंटकर हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए आत्महत्या का नाटक रचने का गंभीर आरोप लगाया है।

मृतका विजय लक्ष्मी मूल रूप से हंडिया थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव की रहने वाली थी। वर्ष 2016 में उसकी शादी झूंसी हेतापट्टी निवासी इंद्रजीत यादव से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं—बेटी एंजिल और बेटा अभिजीत। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीनों से दंपती के बीच कलह चल रही थी।
मृतका के भाई चंद्र प्रताप यादव ने बताया कि उनकी बहन ने कई बार पति की प्रताड़ना की शिकायत की थी। पिछले हफ्ते वे बहन को मायके ले आए थे, लेकिन समझाने-बुझाने के बाद दो दिन पहले ही वह वापस ससुराल लौटी थी। मंगलवार दोपहर अचानक सूचना मिली कि विजय लक्ष्मी ने फांसी लगा ली है।
भाई चंद्र प्रताप का कहना है कि जिस बांस से विजय लक्ष्मी का शव लटकता मिला, वह बहुत ही लचकदार था — ऐसे बांस पर किसी का फांसी लगाना असंभव है। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने गला घोंटकर हत्या की और फिर अपराध छिपाने के लिए शव को फंदे पर टांग दिया।
सूचना पाकर झूंसी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश दोनों माहौल है। मायके पक्ष ने कहा कि वे बहन को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है।
प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र में इस दर्दनाक घटना से हड़कंप मचा हुआ है, लोग न्याय की मांग को लेकर एकजुट हैं।
