
धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को नवानगर पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल
नवानगर थाना क्षेत्र की गरीब बस्ती में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गये आरोपियों में पिता, पुत्र, मां शामिल हैं, जो लंबे समय से गरीब वर्ग के लोगों को पैसों का लालच देकर हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म में शामिल करवा रहे थे। धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के पांचों सदस्यों की पूरी कुंडली पुलिस खंगाल रही है। पुलिस उनके बैंक खातों की जांच कर रही है, पुलिस को संदेह है कि पैसों की फंडिंग बाहर से हो रही थी। गौरतलब है कि मंगलवार की रात को पुलिस ने नवानगर के निगाही मोड़ के पास बस्ती में स्थित एक घर में दबिश देकर धर्मांतरण का भंडाफोड़ किया था। घर में 50 से अधिक लोग एकत्र थे। जिनको हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही थी।
पुलिस ने जिन पांच लोगों नाथन नायक, मीरा नायक, अर्पित नायक, पिंकी सोनवानी और नंदन शाह को पकड़ा है वे सभी लोग हिंदू धर्म के प्रति वैमनस्यता फैला रहे थे। हिंदू धर्म के बारे में आपत्तिजनक बातें कर ईंसाई धर्म को दुनिया का सबसे बड़ा धर्म और गरीबों का धर्म बता रहे थे। छापे के दौरान पुलिस ने हजारों की संख्या में आपत्तिजनक किताबें और दस्तावेज बरामद किया है, जिसमें हिंदू धर्म के बारे में गलत बातें लिखी हुई हैं। प्रत्येक दस्तावेज की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
धर्मांतरण का धंधा चलाते हुए पकड़े गये लोगों में से मुख्य सरगना उड़ीसा निवासी नंदन नायक, उसकी पत्नी और बेटा है। उनके साथ बिहार का रहने वाला नंदन शाह और निगाही एलसीएच निवासी पिंकी सोनवानी शामिल थी। बताया जा रहा है कि ये लोग लंबे समय से निगाही, जयंत, विंध्यनगर क्षेत्र में सक्रिय थे और गरीब मजदूर वर्ग के लोगों से संपर्क कर पैसों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का काम करवा रहे थे। नवानगर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।