
नगर निगम आयुक्त ने किया गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलो का निरीक्षण
प्रतिमा विसर्जन स्थलो में की जाने वाली सभी तैयारियों को समय में पूर्ण कर ले: आयुक्त
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने आज नगरीय क्षेत्र में चिन्हित गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलो का निरीक्षण कर घाटों में आवश्यक प्रबंध समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुक्त श्रीमती प्रधान ने तेलगवा तथा हिर्रवाह में चिन्हित घाटों का निरीक्षण कर घाटों तक आवागमन के हेतु सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही विसर्जन स्थलो में छाया हेतु टेंट कुर्सी तथा प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने वार्ड की सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर वार्ड में बेहतर सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ने वार्डो की क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात आयुक्त श्रीमती प्रधान के द्वारा गनियारी में स्थित कचरा संग्रहण प्लांट का निरीक्षण किया गया। निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सूखे एवं गीले कचरे का अलग अलग कर शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएनडी वेस्ट का भी उचित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कचरा संग्रहण करने वाले वाहन समय पर वार्डो में पहुचे इसकी लगातार मॉनिटरिंग करे।
आयुक्त ने मुड़वानी डैम का निरीक्षण वहा पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार, उपायुक्त आर पी बैस, सहायक आयुक्त रूपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पांडेय, एसएन द्विवेदी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष तिवारी, सीटाडेल प्रबंधक रावेसहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।