
18 वर्षों से अधूरे सड़क निर्माण पर जनता का पलटवार गिरीश गौतम की
मऊगंज, मध्यप्रदेश — देवतालाब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा के पंडितान टोला में 3.5 किलोमीटर लंबी सड़क 18 वर्षों से अधूरी पड़ी है। ग्रामीणों ने भाजपा विधायक गिरीश गौतम और प्रशासन पर वादाखिलाफी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि जल्द काम शुरू नहीं हुआ तो “रोड नहीं तो वोट नहीं” अभियान चलाया जाएगा।
चार बार विधायक चुने जा चुके भाजपा नेता गिरीश गौतम पर ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने हर चुनाव में सड़क निर्माण का वादा किया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बरसात के मौसम में गांव की हालत और भी बदतर हो जाती है — कीचड़, फिसलन और बीमारियों का खतरा हर मोड़ पर मंडराता है।
प्रशासन और पंचायत भी सवालों के घेरे में
ग्रामीणों का कहना है कि न तो पंचायत स्तर से, न ही जिला प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल की गई है। पन्नी ग्राम पंचायत के सरपंच राम दर्श मिश्रा ने दावा किया कि उन्होंने प्रस्ताव पास कर सीईओ राम कुशल मिश्रा को भेजा, लेकिन वहां से केवल आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं।
संपर्क करने पर सरपंच ने बताया कि विधायक गिरीश गौतम स्वयं चाहते हैं कि निर्माण कार्य आरएस विभाग से कराया जाए क्योंकि उसमें उन्हें कमीशन मिलने की सुविधा है, जबकि पंचायत को ठेका न देने की वजह भी यही बताई जाती है।
झूठे आश्वासनों से तंग ग्रामीण बोले – अब बर्दाश्त नहीं
ग्रामीणों का आरोप है कि यह सारा मामला केवल कमीशनखोरी और जिम्मेदारी से बचने का है। एक ग्रामीण ने कहा, “हमने 18 साल तक धैर्य रखा, अब कीचड़ में चलने से बेहतर है आंदोलन की राह चुनना। अगर यह सड़क इस बार भी नहीं बनी, तो विधायक जी को वोट नहीं मिलेगा।”
क्या इस बार बनेगी सड़क या फिर रह जाएगा वादा अधूरा?
वर्तमान में विधानसभा चुनावों की तैयारियों का दौर चल रहा है और ऐसे में यह मुद्दा भाजपा और विधायक गिरीश गौतम के लिए चुनौती बनता जा रहा है। सवाल यह है कि क्या इस बरसात में सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा या फिर जनता को एक और चुनावी जुमला ही नसीब होगा?
—
18 साल का इंतजार, 3.5 किमी की सड़क आज भी अधूरी
जनता का गुस्सा फूटा: “रोड नहीं तो वोट नहीं”
भाजपा विधायक गिरीश गौतम पर ग्रामीणों का आरोप: वादा किया, निभाया नहीं