संवाददाता (उ.प्र.) अमेठी: :- जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू हो गई है।
परिवहन विभाग ने चुनाव के लिए बस समेत अन्य वाहनों को अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है, एआरटीओ ने 417 बस व 650 हल्के वाहन स्वामियों को अधिग्रहण पत्र भेजा है।
बृहस्पतिवार को पूर्ति विभाग के साथ बैठक कर वाहन व ईंधन प्रबंधन की रूपरेखा तैयार की गई।
एआरटीओ ने कहा कि चुनाव के लिए वाहन न देने वाले मोटर मालिकों पर परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।
परिवहन विभाग की मानें तो पोलिंग पार्टी और पोलिंग सामग्री को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने के लिए वाहनों का अधिग्रहण करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इन वाहनों के ड्राइवरों का लाइसेंस और वाहनों का परमिट जमा कराए जाएंगे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए वाहन व्यवस्था से जुड़ी अंर्तविभागीय समन्वय बैठक बृहस्पतिवार को एआरटीओ कार्यालय में हुई।
चुनाव में लगभग 417 बसों की आवश्यकता के साथ 650 हल्के वाहन यथा-बोलेरो, टाटा सूमो आदि की आवश्यकता है।
वाहन स्वामियों को वाहन के अधिग्रहण आदेश पुलिस व प्रवर्तन स्टाफ द्वारा तामील करा दिया गया हैं।
वाहन बोलेरो/सूमो/स्कार्पियो आदि को सायं 16 मई तथा बस/डीसीएम/ट्रक/मैजिक को 17 मई को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में भेजने की बात कही।
बैठक में वाहन स्वामियों की सूची के साथ पार्किंग प्रबंध व ईधन प्रधन समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
एआरटीओ प्रशासन ने चुनाव के लिए वाहन उपलब्ध न कराने वाले स्वामी व चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।