
200 ली. अवैध डीजल के साथ एक आरोपी को जयंत पुलिस ने पकड़ा
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते की सतन् निगरानी, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उनि सुधाकर सिंह परिहार के द्वारा 200 ली0 डीजल मम स्कारपियों के 01 आरोपी को जयंत पुलिस ने पकडा।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 31.08.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक स्कार्पियो वाहन क0 यू0पी0 64 पी 2551 में चार गैलन ड़ीज़ल लोड कर दुद्धीचुआं माइन्स तरफ से चर्च बस्ती जयंत तरफ आ रही है सूचना की तस्दीक पर हमराह स्टॉफ के शैलो बस्ती जयंत के पास नांकाबंदी किया गया, जो वाहन स्कार्पियो नंबर यू0पी0 64 पी 2551 आती दिखी जिसे रोककर चालक का नाम पता पूंछा गया, जो अपना नाम दलजीत सिंह सरदार पिता प्रीतम सिंह सरदार उम्र 35 वर्ष नि0 लक्ष्मी मार्केट जयंत चौकी जयंत थाना विन्ध्यनगर म0प्र0 का रहना बताया जिससे वाहन में लोड़ ड़ीज़ल के संबंध में कागजात चाहा गया जो कोई कागजात होना नही बताया जिस पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी चालक के कब्जे से 04 जरीकेन में 50-50 लीटर डीजल मय स्कारपियों कीमती करीबन 450000/-रूपये का बिना परनीशन के लापरवाही पूर्वक ज्वलनशील पदार्थ का सार्वजनिक रोड से परिवहन करते पाये जाने पर धारा 287 बीएनएस अपराध पंजीवद्व कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, दीपनारायण केवट प्र0आर0-सुनील मिश्रा, सुबोध तोमर,आर0 प्रकाश सिंह, एवं सै0 रमेश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।