1 सितम्बर की प्रार्थना सभा में ‘‘हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान’’ का सकल्प लिया
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्रातः की प्रार्थना सभा में भैया/बहनों ने विद्यालयीन वातावरण को सुरम्य एवं सुसज्जित बनाने के लिए परिसर की स्वच्छता एवं विद्यालय प्रेरणा का केन्द्र बने आदि विषयों पर अपना विचार व्यक्त किया। विद्यालयके प्राचार्य मुद्रिका प्रसाद दुबे ने उपस्थित छात्रों के मध्य विद्यालीयन गौरव एवं सम्मान की विषय वस्तु छात्रों के समक्ष रखते हुये उन्हें स्वाभिमानी बनने की प्ररेणा दिए।
