
सोनगढ़ उत्तर व पूर्व टोला का महीनों से हैंडपंप खराब फिर भी विभाग मौन
ग्रामीण मजबूरी में बरसाती पानी पीने को विवश
भुईमाड़। सीधी जिले के कुशमी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगढ़ के उत्तर टोला व पूर्व टोला के लोग पिछले कई महीनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। दोनों मोहल्ले अलग अलग हैं दोनों मोहल्ले मे एक एक हैडपंप हैं,दोनों मोहल्ले का मुख्य हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पूर्व टोला बाले हैडपंप से 15 से 20 परिवार उपयोग करते हैं। जबकि उत्तर टोला मे 12 से 16 परिवार उपयोग करते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी शुरू होते ही हैंडपंप खराब हो गया था। इस बीच विभाग को कई बार सूचना दी गई, यहां तक कि कुछ माह पहले विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर खराब हैंडपंप का निरीक्षण भी कर चुके हैं। इसके बावजूद अब तक मरम्मत का कोई कदम नहीं उठाया गया। विभाग की यह लापरवाही ग्रामीणों के लिए गंभीर परेशानी का कारण बनी हुई है। स्थिति इतनी विकट हो चुकी है कि ग्रामीणों को पुराने कुओं का सहारा लेना पड़ रहा है। लेकिन इन कुओं में बरसात का गंदा पानी भरा हुआ है, जिसे लोग मजबूरी में पीने को विवश हैं। साफ-सफाई के अभाव में यह पानी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है और किसी भी समय जलजनित बीमारियों का प्रकोप फैल सकता है। महिलाओं व बच्चों को दूर से पानी लाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेयजल संकट की जानकारी बार-बार देने के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा केवल आश्वासन दिया गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की है।