वनांचल क्षेत्र कुरचू में सरपंच कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, दुधियाटोला टीम बनी विजेता
भुईमाड़। सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत अमरोला के अंतर्गत कुरचू गांव में आयोजित सरपंच कप क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बुधवार, 29 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह टूर्नामेंट 23 अक्टूबर से प्रारंभ होकर पूरे एक सप्ताह तक रोमांचक मुकाबलों का साक्षी बना। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद सरई की अध्यक्ष अनुराधा सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुशमी अखंड प्रताप सिंह तथा केशलार के सरपंच सत्यनारायण सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरोला ग्राम पंचायत की सरपंच पार्वती सिंह ने की। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मुकाबला कुरचू और दुधियाटोला की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दुधियाटोला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में कुरचू की टीम निर्धारित ओवरों में मात्र 36 रन ही बना सकी। इस प्रकार दुधियाटोला की टीम ने 24 रनों से विजयी बनकर सरपंच कप अपने नाम किया। मुख्य अतिथि हीराबाई सिंह ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न अंग है, इसे सदैव खेल भावना से खेलना चाहिए।” उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी उत्साहपूर्वक खेलते रहने की प्रेरणा दी। नगर परिषद सरई की अध्यक्ष अनुराधा सिंह ने वनांचल क्षेत्र में इस प्रकार का बड़ा आयोजन होने पर आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि “ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं में ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं।” वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि “खेल प्रतियोगिताओं से युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।”
इस अवसर पर सचिव लीलावती यादव, मोबिलाइजर अरुणा सिंह, रमाशंकर जायसवाल, रामजियावन गुप्ता, परमानंद बैस, दीपांजलि सिंह, आरती सिंह, रविनंदन रावत, शुक्रपाल सिंह, शिक्षक विवेक सिंह, विकास त्रिपाठी, सतेंद्र कुमार, बुद्धसेन कोल, पवन वर्मा, आनंद बाजपे सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम उत्साह, खेल भावना और सामुदायिक एकता का प्रतीक बना रहा।
