राष्ट्रीय खेल दिवस पर एनसीएल के झिंगुरदा क्षेत्र में सम्पन्न हुई चतुर्थ अंतर्क्षेत्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र में चतुर्थ अंतर्क्षेत्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरुष वर्ग के लिए 8 किलोमीटर तथा महिला वर्ग के लिए 2.5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीएल की 13 परियोजनाओं एवं इकाइयों से कुल 79 पुरुष और 30 महिला कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पुरुष श्रेणी में जयंत के जगत वैश्य ने प्रथम, ब्लॉक-बी के हरीश यादव ने द्वितीय व निगाही से स्वामी सनमुख अप्पा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला श्रेणी में अमलोरी क्षेत्र से श्रीमती तृप्ति पुरी ने प्रथम, एनएससी से शिल्पी सिंह ने द्वितीय व एनएससी से ही श्रीमती मीना कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम चैंपियनशिप में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया व पुरुष वर्ग में जयंत क्षेत्र की टीम ने तो महिला वर्ग में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) की टीम ने चैंपियनशिप का खिताब जीता।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीएल के जेसीसीसी सदस्यगण, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एनसीएल मुख्यालय, स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समापन समारोह के दौरान श्री कुमार ने सभी को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता टीमों और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह झिंगुरदा क्षेत्र के महाप्रबंधक अशीम कुमार बाग ने हरी झंडी दिखाकर किया और सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर परियोजना के विभागाध्यक्ष, श्रमिक संघ प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
