राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत महिला वर्ग हेतु कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन
राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल के राजभाषा अनुभाग द्वारा विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज एनटीपीसी कर्मचारियों की गृहणियों हेतु हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिला प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में राहुल द्विवेदी, शिक्षक (डीपीएस स्कूल, विंध्यनगर), श्रीमती अनीता द्विवेदी, शिक्षिका (सरस्वती शिशु मंदिर, विंध्यनगर) एवं श्रीमती मोनिका सिंह, शिक्षिका (डी-पॉल स्कूल, विंध्यनगर) उपस्थित रहे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों की रचनाओं एवं प्रस्तुति की खूब सराहना की।
इस अवसर पर सहायक राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह एवं उनकी टीम के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी और दर्शक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने न केवल गृहणियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि हिंदी भाषा के प्रति उनके उत्साह और लगाव को भी प्रकट किया।
