मायाराम महाविद्यालय में ‘साइबर सुरक्षा साक्षरता पर एनसीएल विजिलेंस विभाग द्वारा जागरूक किया गया
महाविद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष वा जिला वॉलीबॉल संघ अध्यक्ष बद्री नारायण बैस के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक प्राध्यापिका के निर्देशन में सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” के अंतर्गत दिनांक 31/10/25 को “वाद विवाद “प्रतियोगिता हुई जिसके अंतर्गत पक्ष में प्रथम स्थान पर रहे आर्यन द्वितीय स्थान पर रही खुशबू एवं तृतीय स्थान पर रही वंदना और विपक्ष में प्रथम स्थान पर रहे मोहित रजक एवं द्वितीय स्थान पर रहे रामबली जागरूकता अभियान के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि में एनसीएल मुख्यालय से सीनियर मैनेजर शिवेंद्र सिंह, शमी तिवारी,मैनेजर चंदन कुमार गौतम, सुशांत तिवारी, गौरव कुमार उपस्थित हो कर अपने विचार एवं साइबर सतर्कता वा अपराध से कैसे बचें – विद्यार्थियों से साझा किया जिसमे किस तरह सतर्क रहकर काम करना चाहिए विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से सुना समझा और सभी लोग ने शपथ लिए।
